मलिहाबाद,लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर बजरंगबली के भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से भंडारों का आयोजन किया। पूरा दिन बजरंगबली की ही गूंज हर मंदिर चौराहों तिराहों पर गूंजती रही।
मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद क्षेत्र में हर मंदिर हर चौराहे तिराहे, गांवों के मंदिरों पर ज्येष्ठ का तृतीय बड़ा मंगल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बजरंगबली के भक्तों ने सवेरे से ही बजरंगबली की पूजा अर्चना कर लोगों को प्रसाद वितरित किया। भक्तों ने टेंट लगाकर तथा बजरंगबली को खुस करने के लिए डीजे पर गाने बजवाकर पूरा दिन भक्तों को पूड़ी सब्जी, बूंदी, छोले चावल, शरबत सहित तमाम प्रसाद के रूप में सामग्री वितरित की। रुसेना चैना चौराहे पर ब्रम्ह देव बाबा के मंदिर पर रवि प्रताप, मानसिंह, राम सिंह हिमांशु ने मिलकर भंडारा कराया। वहीं रहीमाबाद चौराहे पर मनोज कश्यप सहित तमाम लोगों ने भंडारे का आयोजन किया। बीते द्वितीय ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर भी क्षेत्र भर में धूमधाम से भंडारों का आयोजन हुआ था।