बदायूं की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दियोरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय हरीराम पुत्र शिवचरन का गांव के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज मंगलवार सुबह हरीराम खेत से चारा लेकर अपने घर आ रहे थे। कि घर के रास्ते में गांव के ही 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडा मारना शुरू कर दिया। हरिराम के चखने पुकारने की आवाज सुनकर उनकी लड़की मीरा और भतीजा अवनीश मौके पर पहुंच गए आरोपियों ने उन पर भी लाठी डंडे से प्रहार शुरू कर दिया जिस भाई घायल हो गए। घायल हरिराम को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल उनकी लड़की मीरा और उनके भतीजे अवनीश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हरिराम के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।