–तबादला नीति को दी मंजूरी
-लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद आज लखनऊ में योगी कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस दौरान योगी कैबिनेट ने 41 प्रस्ताव पर मुहर लगाई. कैबिनेट में राज्य विश्वविद्यालय से ‘राज्य’ शब्द हटाने का प्रस्ताव पास हुआ. दो निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव भी पास हुआ.
इसके अलावा योगी कैबिनेट में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ. महाकुंभ मेला 3200 हेक्टेयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टेयर में लगेगा. घाटों का दायरा बढ़ाया जाएगा.
वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव पास हुआ.
वर्ष 2024-25 की के लिए स्थानांतरण नीति को मंजूरी मिली.
बरेली में फ्यूचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी.
हुडको (HUDCO) से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी सरकार लेगी, इस प्रस्ताव को मंजूरी.
ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को मंजूरी. पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है.
बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी.
नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी.
लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को मंजूरी.
आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा, 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को मंजूरी.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के विकास और एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था हासिल करने को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई. इससे पहले योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास को लेकर 11 जून की कैबिनेट मीटिंग होगी. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. इसे कैसे और आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी.
गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी ने यूपी के बड़े अधिकारियों संग भी बैठक की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. लापरवाही पर एक्शन की चेतावनी दी थी. इसके बाद अब कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में सबकी निगाहें कैबिनेट के फ़ैसलों पर टिकी है.