लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बाँदा| विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।शनिवार को रातभर बिजली के आने-जाने से जहाँ शहरियों की नींद हराम हुईं,वहीं रविवार को दिनभर भी रात वाली ही स्थिति बनी रही। और कमोवेश सोमवार को भी विद्युत आपूर्ति पिछले तीन दिनों की तरह ही बाधित रही।
रात 12 बजे तक छोटी बाजार, छाबी तालाब,बलखंडीनाका क्षेत्र में बिजली गुल रही।रात साढ़े 12 बजे बाबूलाल चौराहा चौकी के सामने खंभे में स्पार्किंग के बाद छावनी,मर्दननाका, गूलरनाका,ईदगाह,अलीगंज आदि मोहल्लों की लाइट गुल हो गई।रात पौने एक बजे पीली कोठी मेन सप्लाई फेल होने से पीली कोठी के सभी फीडर बंद हो गए।कालूकुआं और सिटी गार्डन की लाइट रात एक बजे गुल हो गई।सुबह 5 बजे के करीब तुलसी नगर पार्क के पास पोल पर बंच केबल जलने से लाई गुल हो गई।इसके बाद आजादनगर,डीएम कॉलोनी और अमर टॉकीज के पास की लाइट गुल हो गई।विभाग के कर्मचारियों ने मरम्मत कर बनाया। दोपहर साढ़े बजे तक दोबारा छोटी बाजार क्षेत्र की लाइट गुल हो गई। नवाब टैंक फीडर में गड़बड़ी के चलते जुड़े इलाकों की लाइट काफी देर तक गुल रही।दोपहर ढाई बेज केबल डालने के लिए छोटी बाजार फीडर शटडाउन लिया गया।वहीं,प्रकाश टॉकीज रोड पर एक फेस की शिकायत पर महेश्वरी देवी फीडर शटडाउन लिया गया।बिजली की आंख मिचौनी रविवार को देर शाम तक चलती रही और सोमवार को भी कमोवेश हाल ठीक नही रहें।

Related Articles

Back to top button