अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मुगल साम्राज्य के काल महराजा छत्रसाल एवं महाराणा प्रताप की मनाई जयंती

छत्ता तेरे राज में धक धक धरती होय।
जित जित घोड़ा मुख करै उत उत फत्तै होय।

बाँदा| अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रविवार को चिल्ला रोड़ स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में बुंदेलखंड केसरी महराजा छत्रसाल जूदेव बुंदेला तथा हिंदुवा सूर्य महाराणा प्रताप की जयंती को भावपूर्ण तरीके से मनाया गया। दोनों परमवीर तथा परमप्रतापी
राजाओं का जन्म ज्येष्ठ सुदी शुक्ल पक्ष तृतीया में होने के कारण जयंती समारोह मनाते हुये उनको याद किया गया।इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करने वाले डा० जगरुप सिंह परिहार तथा मूल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से महापुरुष द्वैय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन कर जयंती समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर इतिहासकार तथा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर विधिवत प्रकाश डालते हुए,उनके शौर्य तथा त्याग की प्रशंसा करते हुये सीख ग्रहण करने की अपील की।

इस अवसर पर समारोह का संचालन करने वाले डा० इन्द्रवीर सिंह ने वीर रस की कविताओं का काव्य पाठ कर श्रोताओं को ओज से परिपूर्ण कर दिया।पूर्व प्रधानाचार्य डा० भानुप्रताप सिंह ने महराजा छत्रसाल तथा महाराणा प्रताप पर उत्कृष्ट स्वरचित रचनाओं द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता एस के सिंह ने अपने सारगर्भित उदबोधन से सभी को महापुरुषों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।अरिमर्दन सिंह ने सभी का आह्वान किया,कि हमें अपने पूर्वजों से सीख लेते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को राष्ट्र हित में साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने 11 जून से 20 जून तक योग शिविर संचालित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया,जिसे सभी ने ध्वनिमत से स्वीकार किया जिसके अनुसार उक्त तिथियों में प्रातः काल 6 बजे से 7 बजे तक प्राण योग का विशेष अभ्यास सिंहवाहिनी मंदिर के प्रागंण में कराया जायेगा।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता एस के सिंह ने महराजा छत्रसाल की मुख्यालय में मूर्ति स्थापना के लिये विशेष प्रयास करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया,जिसको सभी ने ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान की।समारोह के अंत में सभी लोग महाराणा प्रताप चौक पहुंचे,जहाॅं वीर छत्रसाल की जय शिवा प्रताप की जय के गगनभेदी नारों के साथ चेतकरोही महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर मुख्य रूप से पतिराखन सिंह चंदेल,सुरेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह भदौरिया,अजय सिंह गौर, कीरत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button