अमेठी। भीषण सड़क हादसे में अमेठी में पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब एक बुलेट सवार सड़क पार कर रहा था इस दौरान सुल्तानपुर की तरफ से आ रही बोलेरो वाहन ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी और बोलेरो वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बोलेरो सवार मुस्लिम परिवार के आधा दर्जन लोग अपनी रिश्तेदारी में मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। वही बुलेट सवार मायके से अपने बहन व भांजे को लेकर अपने घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को अस्पताल भेजवाकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहे का है। जहां रविवार की सुबह दुर्गेश उपाध्याय अपनी बहन वंदना देवी और भांजे रुद्र को शाहगढ़ से लेकर अपने घर अयोध्या नगर के भावापुर जा रहे थे । इस दौरान जामो भादर चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे तभी सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद अनियंत्रित बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गई। घटना में बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय (28) पुत्र राम अकबाल उपाध्याय निवासी भवापुर पीपरपुर, दुर्गेश की बहन वंदना पाठक पत्नी संतोष पाठक निवासी पाठक का पुरवा पनियार हाउस और भांजे रुद्र 6 वर्ष की मौत हो गई है।
वही बोलेरो वाहन में सवार शाहनूर 40 व शबनम 35 वर्षीय निवासी कुड़वार दो महिलाओ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि बोलेरो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। सुल्तानपुर के इस्लामगंज के रहने वाले थे अपनी रिश्तेदारी अमेठी के धराईमाफी गांव में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
वही सर्किल सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया की आज सुबह बुलेट बाइक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई थी इस दौरान ये हादसा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया था,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य कार्रवाई की जा रही है।