अलापुर। कस्वा का एक बकरा बना चर्चा का विषय जीस पर एक तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है बकरा को देखते हुए पूरे नकासेन चर्चाएं जोरों पर. आपको बता दें की एक बकरा जो की नकाशी में बिकने आया था जो की बिकाऊ है जीस पर अल्लाह लिखा हुआ है वहीं दूसरी साइट पर मोहम्मद लिखा हुआ है यह बकरा ग्राम करेली करगैना तहसील सुभाष नगर बदायूं रोड जिला बरेली का है बकरा मलिक का नाम अब्दुल वाईद पिता का नाम अब्दुल रहमानजीस किसी को बकरा खरीदना हो अब्दुल वाहिद से संपर्क करें आपको बता दें की बकरा ईद का त्यौहार नजदीक है वही बकरा नकाशी में बकरों की इस समय भारी बिक्री चल रही है
मुस्लिमं समाज में बकरीद की नमाज के बाद कुर्बानी की रसम अदा की जाती है जिसके लिए बकरा की खरीदारी की जाती है कुर्बानी के लिएजो बकरा खरीदा जाता है उसे पर अगरअल्लाह यारसूल मोहम्मद रसूलुल्लाह लिखा हुआ होता है तो वहानी के लिए बहुत ही योग माना जाता है जीस पर मुस्लिम समाज पैसे नहीं देखा है वह खरीद कर अल्लाह की बारगाह मेंकर देता है आपको बता दें की हजारियों बकरों में कोई एक ऐसा बकरा मिलता है जीस पर लिखा होता है अल्लाह या मोहम्मद आजके जमाने में यह बहुत बड़ी बात देखने को मिली जब बाजार में बकरा पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई और पूरी बाजार में बकरा की चर्चाएं तेजी हो गई है।