जैदपुर/बाराबंकी। विद्युत उपकेंद्र जैदपुर प्रशासन द्वारा कस्बे की जर्जर हो चुकी विद्युत लाइन व्यवस्था को लेकर इसके दुरुस्तीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीओ संदीप कुमार एवं जे ई के नेतृत्व में कस्बे में कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों ( 250 केवी ) को हटाकर उसकी जगह पर अधिक क्षमता वाले ( 400 केवी ) ट्रांसफार्मरों को लगाया जा रहा है साथ ही साथ अन्य ट्रांसफार्मरों से जुड़े जर्जर हो चुके विद्युत केबिल तारो को बदलने का कार्य भी बड़े पैमाने के साथ युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि भविष्य में भी ओवरलोडिंग के चलते विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए ।
उक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए जे ई शमसुल लका ने बताया की कस्बे में जर्जर हो चुके विद्युत केबिलों तारों एवं ट्रांसफार्मरों के दुरुस्तीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है जो एक हफ्ते तक चलेगा जिस वार्ड में ट्रांसफार्मर एवं उसके केबिल तार बदले जा रहे हैं वहां प्रतिदिन सुबह 6 से दिन के 12:00 तक विद्युत कटौती की जा रही है यह कार्य अभी एक हफ्ते तक विधिवत जारी रहेगा ताकि आने वाले समय में आम जनमानस को विद्युत फाल्ट एवम् कटौती से छुटकारा मिल सके ।