बरेली : चार सौ ग्राम अफीम के साथ कैंट पुलिस ने तीन आरोपितों सूरज कश्यप निवासी कुंडरिया खुर्द विशारतगंज, रियाज व खालिद निवासी मझगंवा को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय ने बताया कि आरोपितों के पास से अफीम के अलावा आटो, दो मोबाइल व 480 रुपये भी बरामद किए। एनडीपीएस की धाराओं में आरोपितेां के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।