इटियाथोक सीएचसी परिसर में लाखों की लागत से हो रहा लैब का मानक विहीन निर्माण

ठेकेदार व अधिकारियों पर मिलीभगत कर घटिया निर्माण कराने का आरोप।

गोण्डा। जिले के इटियाथोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लाखों की लागत से बनाये जा रहे लैब का मानक विहीन निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में बालू घटिया सीमेंट व सरिया बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल की जा रही है जो साफ तरीके से निर्माण कार्य को देखा जा सकता है। ठेकेदार व अधिकारियों पर मिलीभगत कर घटिया निर्माण कराने का आरोप है। लोगों की मानें तो अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं लेकिन मामला रफा कर दिया जाता है। इसी के साथ-साथ विकासखंड परिसर में कृषि गोदाम का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें भी घटिया सामग्री का प्रयोग खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां भी कुछ दिन पूर्व अधिकारी ने निरीक्षण किया था,लेकिन मामला रफा दफा हो गया और कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य सामग्री से बन रही दीवार गिर गई थी जिसकी शिकायत भी की गई थी। मामले में अधिकारी ने जांच की लेकिन मामला रफा दफा हो गया। इससे जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button