मतदान वाले दिन नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर किया गया था जोरदार प्रदर्शन
चोपन/ सोनभद्र – जुगैल में सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क का अब जल्द ही समाप्त होने वाला है शुक्रवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के उपस्थिति में टावर का कार्य शुरू कर दिया गया |प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिगत कई वर्षों से जुगैल में नेटवर्क की समस्या से हर आम व्यक्ति जुझ रहा था आलम यह था कि कभी कोई घटना दुर्घटना घटित हो जाये तो घंटों लग जाता था सुचना मिलने में नेटवर्क न रहने से कई गंभीर मरीजों की मौत भी हो चुकी है क्योंकि समय से एंबुलेंस नहीं आ सकी बिते एक जून को लोकसभा चुनाव के दिन ग्राम प्रधान सुनीता यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया लगभग साढ़े चार घंटे तक चलें प्रदर्शन के पश्चात मौके पर ओबरा एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान किया जिसके बाद शुक्रवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान सुनीता यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामिणों की उपस्थिति में मोबाइल टावर शुरू कर दिया गया जिसके बाद लोगों के चेहरे पर खुशी झलक आई वहीं प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि मोबाइल टावर हम लोगों की सबसे बड़ी जरूरत थी इसको लेकर अनेकानेक बार गुहार लगाई गई थी टावर न होने से ऐसा महसूस होता था कि हम लोग अभी मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये थे अब जल्द ही नेटवर्क की समस्या समाप्त होगी और लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी |