- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र में जगह जगह पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधारोपण कर लोगों ने दिया खास संदेश
बीकेटी, लखनऊ- निश्चित रूप से पेड़-पौधे जीवन जीने के लिए बहुत जरूरी हैं और हम सभी को नियमित रूप से पेड़ लगाना चाहिए। यह हमारे और हमारी पृथ्वी के लिए भी अच्छा है। इससे बहुत सारे लाभ हैं, जैसे कार्बनडाइ ऑक्साइड का अवशोषण, ऑक्सीजन का उत्पादन, जैव-विविधता को बनाए रखना, मिटटी की स्थिरता और जल चक्र के रेगुलेशन में मदद आदि। देखा जाए तो पर्यावरण का संरक्षण ही हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है। 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें न सिर्फ वृक्ष लगाने का संकल्प ही लेना चाहिए बल्कि पर्यावरण के लिए घातक चीजों की रोकथाम करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
उक्त बातें बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीतापुर रोड इंदौराबाग मोड़ पर स्थित पुलिस चौकी एवं थाना परिसर में पौधरोपण करने के बाद बीकेटी थाने के प्रभारी राणा राजेश सिंह ने कहीं।
श्री राणा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पृथ्वी को वापस हरा भरा करने के उद्देश्य से बीकेटी थाना एवं थाने से संबंधित चौकियों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस दौरान इंदौराबाग पुलिस चौकी के इंचार्ज अशोक यादव,हेड कांस्टेबल आशीष सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।इसी क्रम में वन विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर बीबीपुर इटौंजा में स्थित राजकीय हाई स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया, कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं।पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।पौधारोपण कार्यक्रम के बाद बच्चों को भी पौधारोपण के बारे में जानकारी दी गई।वन दरोगा मुबारक अली ने कहा कि आने वाले समय में पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए बच्चे भी काफी सहयोग करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को हो रहे खतरे और नुकसान के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया।इस अवसर पर नीलम रावत प्रधानाचार्य, अर्जुन सिंह वन दरोगा, रोहित कुमार सिंह वन दरोगा,वनरक्षक सीताराम,अवधेश कुमार माली एवं स्कूल के विद्यार्थी एवं वन विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।