बच्चों के लिए लगाया गया 10 दिन का समर कैंप बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी बच्चों ने नई-नई प्रकार की कलाएं सिखी । समर कैंप का यह कार्य सी. जे पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। सबसे पहले हमने सी . जे पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा वार्ष्णेय जी का पटका पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मान किया ,और सर का भी पटका पहनाकर सम्मान किया । इसके बाद हमने सभी बच्चों से पूछा कि उन्हें इस समर कैंप में क्या और कितना सीखने को मिला सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक बताया कि कि यह 10 दिन जो उन्होंने सिखा वह उन्हें जिंदगी भर काम आएगा जैसे ढोलक बजाना, या मेहंदी लगाना , आर्ट एंड क्राफ्ट , कंप्यूटर चलाना व डांस यह सब इन्हें सिर्फ 10 दिन ही नहीं बल्कि पूरी जिंदगी काम आएगा। ग्रुप की अध्यक्ष मधु अग्रवाल के साथ मिलकर सभी सदस्यों ने बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट और गिफ्ट बाटे साथ ही बच्चों को सरवत वितरित किया। सभी बच्चों में एक अलग प्रकार की खुशी नजर आई। कार्यक्रम में उपस्थित हमारी वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय ,अध्यक्ष मधु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय ,मीडिया प्रभारी शालिनी पोद्दार, उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, और मधुबाला का भरपूर सहयोग रहा।