तीन लेयर की सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

पैरामिलिट्री की दो कंपनी व एक प्लाटून तैनात रहेंगे मतगणना टेबल के पास

बलिया। तीखमपुर स्थित नवीन मंडी में चार जून को मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से तीन लेयर बनाए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। कुल मिलाकर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं, जिससे परिंदे भी पर न मार सकें।
तीन लेयर की सुरक्षा की बात करें तो अंदर यानी स्टॉंग रूम व विधानसभावार मतगणना टेबल के पास पैरा मिलिट्री की दो कंपनी व एक प्लाटून तैनात रहेंगे। जबकि बीच में यानी मंडी परिसर में पीएसी की एक कंपनी व दो प्लाटून मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा नवीन मंडी गेट के बाहर एएसपी दो, सीओ छह, एसएचओ एसओ 22, इंस्पेक्टर 15, एसआई 110, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल 820 व महिला आरक्षी 60 तैनात रहेंगे। इसके अलावा फायर सर्विस के दो वाहन जिसमें से एक नवीन मंडी परिसर में तथा दूसरा नवीन मंडी परिसर के गेट के बाहर खड़े रहेंगे।

Related Articles

Back to top button