व्यापारियों को नहीं मिल रहा है माल 3 हजार एसी 18 हजार कूलर हुए बुक

बाँदा| इस बार 25 से 31 मई तक शहर तंदूर बना रहा।प्रचंड गर्मी से राहत पाने को शहरियों ने हर संभव प्रयास किए। इसका असर इलेक्टॉनिक्स बाजार पर दिखा।नौतपा के नौ दिन में शहर में करीब 3 हजार एसी और 18 हजार से अधिक कूलर बिके। स्थिति यह रही कि ब्रांडेड आइटम की मार्केट में शॉर्टेज हो गई।एडवांस के बाद भी व्यापारियों को माल नहीं मिल रहा है।मई माह में औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहता है।पर इस बार अधिकतम तापमान औसत से सात डिग्री अधिक पहुंच गया।शहर तंदूर की तरह तपा तो हर कोई बेचैन हो उठा। राहत के लिए एसी-कूलर ही एकमात्र सहारा नजर आया। 27 मई से एक जून तक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी।बजट के अनुसार खरीदारों ने गर्मी से राहत के लिए एसी और कूलर की खरीदारी की। ग्राहकों की भीड़ जहाँ हर कोई हलाकान रहा,वहीं एसी-कूलर और पंखे बेचनेवाले दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।एसी-कूलर दुकानदारों से बातचीत के अनुमान के मुताबिक,नौपता के 9 दिन में करीब 3 हजार एसी और 18 हजार से अधिक कूलर बिक गए।

Related Articles

Back to top button