इंतजार की घड़ियां हुई खत्म! किसके सर पर होगा ताज..

सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, प्रशासन ने की तैयारी पूरी

लखीमपुर-खीरी। लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह से शुरू हो जाएगी। प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा है। विधानसभा वार बनाए गए पंडाल में टेबल और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ यातायात को लेकर भी रुट डायवर्ट किया किया है।

बताते चलें कि खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था। इसमें खीरी सीट से 11 और धौरहरा से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मतदान के बाद ईवीएम को राजापुर मंडी में बनाए गए स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मंगलवार को मतगणना के बाद होगा। प्रशासन ने मतगणना की अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल बनाई गई हैं। साथ ही एक अन्य टेबल एआरओ की होगी। मतगणना कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण हो चुका है। मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीवी पैट की पर्चियों की गणना की जाएगी।

बॉक्स
शुरुआती दो घंटे में गिने जाएंगे पोस्टल-बैलेट वोट
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। शुरुआती दो घंटे में पोस्टल-बैलेट और सर्विस वोटरों के मतों की गिनती की जाएगी। इसके बाद विधानसभावार ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। निगरानी के लिए मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। मतगणना स्थल के पास बैरिकेडिंग कराई जा चुकी है।

बॉक्स
मतगणना कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रैण्डमाईजेशन
लखीमपुर-खीरी।
लोकसभा चुनाव की मतगणना कार्य के लिए जनपद में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न हुआ। इस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 1-1 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र, गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु दो 2 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 608 गणना कार्मिक लगाये गये है। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना खीरी संसदीय क्षेत्र की आठ और धौरहरा संसदीय क्षेत्र की छह टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 03-03 रिज़र्व छह सहित 22 गणना टीमें गठित की गईं हैं।

बॉक्स
सौजन्या चौराहे तक ही जाएंगी गाड़ियां
लखीमपुर-खीरी। सोमवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रेस वार्ता कर अधीनस्थों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसओ अगर थाना छोड़कर आए तो सेकेंड अफसर को जरूरी निर्देश देकर निकलें।
मतगणना कर्मियों के लिए मंडी गेट पर वेहिकल पार्किंग की व्यवस्था होगी। सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर समय से आ जाएं, सभी को शालीनता से चेक, प्रपत्र देखकर मंडी में प्रवेश होने दें। सौजन्या चौराहे से अंदर कोई गाड़ी मंडी तक नहीं जाएगी। मीडिया कर्मियों के दोपहिया वाहन मंडी गेट के पास बनी पार्किंग तक आ सकते हैं। कहा कि गेट नम्बर एक पर मधुसूदन मजिस्ट्रेट रहेंगे। गाड़ियां मंडी के अंदर किसी एजेंट की अलाउड नहीं होंगी। साथ ही प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट फोन लेकर मंडी में इंट्री गेट के पहले जमा होंगे।

Related Articles

Back to top button