नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने जाति को जाति के साथ लड़वाया है। बीजेपी सरकार ने पेपर लीक करवाया, चुनावी बॉन्ड से बीजेपी ने ने भ्रष्टाचार किया।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया। किसानों के लिए तीन काले कानून लाई थी। बीजेपी ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की। किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने जनता की जान को खतरे में डाला है। विकास के झूठे आंकड़े देकर जनता को ठगा है।