मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
संबंधित सभी नोडल अधिकारी पूर्ण मनोयोग से करें अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन-जिला निर्वाचन अधिकारी
मतगणना के दिन वैध पासधारक का ही होगा राजकीय पालिटेक्निक कालेज में प्रवेश–
सोनभद्र- जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि 4 जून को होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त प्रभारी, नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जनपद के निर्वाचन क्षेत्रों में सम्पन्न मतदान के उपरान्त मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 04 जून मंगलवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में बनाए गए मतगणना केंद्र में विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिसको लेकर प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अलग-अलग मतगणना हालों में ईवीएम की मतगणना के लिए 14-14 टेबल निर्धारित की गई हैं, जिन पर मतगणना करायी जाएगी। वहीं प्रत्येक विधानसभा के ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे, प्रत्येक टेबल पर मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 की मतगणना हेतु 76 काउंटिंग सुपर वाईजर, 76 काउंटिंग माइक्रो आब्र्जवर, 76 मतगणना सहायक और 76 सहायक की तैनाती की गयी है, इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन,2024 में काउंटिग सुपर वाईजर 19, काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर 19, मतगणना सहायक 19 और 19 काउंटिंग सहायक की तैनाती की गयी है, पोस्टल, बैलेट एवं ई0टी0पी0बी0एस0 की मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभाओं के लिए एक-एक मतगणना सहायक एवं एक-एक मतगणना सुपरवाईजर की तैनाती की गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगाए गए सभी प्रभारी, नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने दायित्व के हिसाब से अपनी समस्त तैयारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी कर लें, जिससे मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए विधानसभावार टीमें लगाई गई हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग, कंप्यूटर ,प्रिंटर ,इंटरनेट की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, खान पान की व्यवस्था, साफ-सफाई, पीने के लिए पानी, प्रकाश, मेडिसिन, ओआरएस, एंबुलेंस और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5-6 डाक्टरों की तैनाती में दो से तीन एम्बुलेंस मौके पर तैनात किये गये, तैनात टीम के पास दवाए, इलेक्ट्रोल उपलब्ध रहेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर पीने हेतु शुद्ध पेयजल 15-20 टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये, अधिशासी अभियन्ता विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने कहा कि मतगणना परिणाम के दिन जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। सभी चैराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। मतगणना के दिन वैध पास धारक ही राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में प्रवेश गेट से अंदर प्रवेश करेंगे। प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं, अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गयी है।