नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न एग्जिट पोल में भाजपा की बंपर जीत का दावा किया जा रहा है। एक्सिस माई इंडिया हो या सी वोटर का एग्जिट पोल सभी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इंडिया टीवी और आजतक के एग्जिट पोल ने तो भाजपा को 400 से ज्यादा सीट दी है।
इस बंपर जीत के अनुमान के बावजूद कई ऐसी हॉट सीट हैं जहां भाजपा को मात मिलती दिखाई जा रही है।
आइए, जानें ये कौन सी सीटें हैं…
बंगाल की बशीरहाट सीट
पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा फायदा होता दिख रह है। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को 42 में से 31 सीटें तक मिलने का अनुमान है। वहीं, टीएमसी को 11 से 14 और इंडी गठबंधन को 0 से 2 सीट मिल सकती है। हालांकि, इन सब के बावजूद हॉट सीट कहे जाने वाली बशीरहाट सीट पर भाजपा को झटका लग सकता है।
दरअसल, बशीरहाट सीट पर सभी की निगाहें इसलिए भी थी, क्योंकि इसी सीट से ही भाजपा ने संदेशखाली की पीड़िता को टिकट दिया था।
बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतरगत ही संदेशखाली क्षेत्र आता है और यहां कुछ महिलाओं से दुष्कर्म और जमीन कब्जाने का मुद्दा काफी गर्म हुआ था। संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान में वो टीएमसी उम्मीदवार हाजी नुरुल इस्लाम से हारती दिख रही हैं।
अमरावती से नवनीत राणा की हार
अमरावती से भाजपा की हिंदूवादी नेता नवनीत राणा को भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है। स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स (एसओपी) के एग्जिट पोल में नवनीत राणा कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े से हार रही हैं।
अन्नामलाई पर डीएमके नेता आगे
तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को झटका लग सकता है। एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में अन्नामलाई को हार मिलती दिखाई गई है। एग्जिट पोल के अनुमान में कहा गया है कि अन्नामलाई डीएमके नेता पी गणपति राजकुमार से हार सकते हैं।
चंडीगढ़ में भाजपा को झटका
चंडीगढ़ में भाजपा को इस बार झटका लग सकता है। यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी को बढ़त मिलती दिख रही है। भाजपा ने यहां से संजय टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले भाजपा नेता किरण खेर को इस सीट से जीत मिली थी।
हैदराबाद में ओवैसी का जलवा बरकरार
हैदराबाद में इस बार भाजपा ने अपनी फायरब्रांड हिंदूवादी नेता माधवी लता को उतारकर मुकाबला कड़ा बना दिया था। हालांकि, हैदराबाद सीट को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है और इस बार भी एग्जिट पोल में उनके जीतने की भविष्यवाणी की गई है।