मलिहाबाद,लखनऊ। शनिवार को रहीमाबाद में निर्माणा धीन हाईवे पर उड़ती धूल से परेशान कस्बे के दुकानदारों ने हंगामा कर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचआई विभाग पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है जिसके चलते धूल ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है।
लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्यमार्ग का कार्य प्रगति पर है। जगह-जगह ओवर ब्रिज और डामरीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन सडके खुदी पड़ी होने से आने-जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। भीषण गर्मी से तो लोग परेशान हैं ही वही उड़ती धूल भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार को रहीमाबाद पेट्रोल पंप के सामने दुकानदारों ने एनएचआई विभाग के जिम्मेदारों से सड़क पर पानी छिड़काव की मांग की तो उनकी उदासीनता को देखते हुए लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। दुकानदारों ने बताया कि एनएचआई विभाग उनकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता है जिसके चलते पूरा दिन धूल से हाल-बेहाल हो जाता है। सड़क के किनारे हर तरह की दुकानें हैं। धूल के कारण सबसे ज्यादा समस्या तो दुकानदारों को ही उठानी पड़ती है। दुकानदारों ने एनएचआई विभाग के जिम्मेदारों को चेतावनी दी है कि अगर रोज सड़क पर छिड़काव नहीं किया गया तो वह उनके विरुद्ध संबंधित अधिकारियों सहित प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी एनएचआई विभाग की ही होगी।