कुशीनगर में 11 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग:डीएम-एसपी ने दिया वोट

कुशीनगर । सातवे व अंतिम चरण के मतदान मे कुशीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है। सुबह 9 बजे तक 13.37 फीसदी व 11 बजे तक 27.9 फीसदी तक मतदान हुआ था। शाम को 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। डीएम ने जनपदवासियों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की।

कुशीनगर जिले तमकुहीराज विधानसभा के रामपुर बरहन दरोगा डीह का बूथ संख्या 49 का ईवीएम के ख़राब होने की सूचना मिल। 30 मिनट बाद ईवीएम सही करा कर मतदान शुरू कराया गया। रामकोला विधानसभा के मथौली बूथ 176 पर ईवीएम सेट ख़राब होने के कारण कुछ देर से तक मतदान रुका रहा। 22 मिनट बाद ईवीएम सही कराकर मतदान शुरू कराया गया। हाटा विधानसभा के परसहवा बूथ पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आई है। 25 मिनट बाद ईवीएम सही कराकर मतदान शुरू कराया गया ।

🔴
डीएम और एसपी परिवार के साथ किया मतदान
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल परिवार सहित जिला मुख्यालय से सटे बेलवा मिश्र पिंक बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी भी खिंचवाई। डीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कुशीनगर में 1480 मतदान केंद्र और 2,633 बूथ बनाए गए हैं। 98 मतदान केंद्र के 161 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशील हैं। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोकसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग करने का इंतजाम किया गया है।

17 जोनल और 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
जिला प्रशासन ने सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, इसके लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट और 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में वोटर को छोड़कर किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं है। बूथों पर यूपी पुलिस के साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button