15वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सीनियर अधिवक्ता स्व बेअंत सिंह
बाराबंकी। ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व में अध्यक्ष रहे ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता रहे सरदार बेअन्त सिंह की 15वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं पूर्व अपर शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) स्व. यशवंत सिंह के चित्र अनावरण का कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन सभागार में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अपर ज़िला जज प्रथम आनंद कुमार ने कहा कि निश्चित ही सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। वे व्यक्ति नही विचारधारा थे। उन्होंने आगे कहा कि इस गौरवशाली समारोह में शिरकत करते हुए उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर ज़िला बार के पूर्व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता स्वर्गीय यशवन्त सिंह के चित्र का अनावरण पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यदेव गुप्ता एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह द्वारा किया गया।
ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मुचकुन्द सिंह वर्मा ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह का जीवन संघर्षों एवं आंदोलनों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार बेअंत सिंह कुशल व सफ़ल अधिवक्ता थे तथा जनसमस्याओं के प्रति भी जागरूक व सजग रहते थे। जरूरत पड़ने पर बड़े आंदोलनों को करने से भी पीछे नहीं हटते थे। पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह ने राष्ट्रभाषा हिंदी के आंदोलन के दौरान संसद में पर्चे फेंककर भी सुर्ख़ियों में आए थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष व लोकप्रियता के कारण सरदार बेअन्त सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री तथा बाद में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर गौरवशाली स्थान प्राप्त कर अपने बाराबंकी जनपद का भी सम्मान बढ़ाया। ज़िला बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह हमेशा युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे और स्व यशवंत सिंह एक आदर्श सीनियर थे, जिनकी कमी हम सदा अनुभव करेंगे।
ज़िला बार की वर्तमान महामंत्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि दादा बेअन्त सिंह ने तमाम अच्छे व रचनात्मक कार्य किए और युवा अधिवक्ताओं को भी संरक्षण व मार्गदर्शन देते रहे। अधिवक्ता दिलकश रिज़वी के सफल संचालन में हुए पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अधिवक्ता प्रकाश शुक्ला ने गीत के माध्यम से ज़िला बार की दोनों महान शख्सियतों का गुणगान कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उक्त कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन सिंह व हरीश अग्निहोत्री, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन द्विवेदी व कौशल किशोर त्रिपाठी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री शाहीन अख्तर, हुमायूँ नईम खान, अमित शुक्ला एडवोकेट, वी.पी सिंह पूर्व प्रधानाचार्य सिटी इंटर कॉलेज, सूरज यादव (गामा), सरदार अवतार सिंह, सरदार मंजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता, पूर्व छात्रनेता- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, खुशीराम यादव, दारा यादव, यासिर अराफ़ात, रमेश भारती, रानी विजय लक्ष्मी सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, रोहित निगम, मुस्तेहसन ज़ुबेर “जिम्मी”, अमित सिंह, नवीन रस्तोगी, नागेंद्र प्रताप सिंह, सरफराज हुसैन, शावेज़ खान आदि तमाम अधिवक्तागणों व प्रबुद्धजनों के अलावा अपर शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ अभय कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, मोहम्मद शमीम, आदर्श सिंह, व हेमंत कुमार अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वर्गीय यशवन्त सिंह के पुत्र शैलेन्द्र कुमार एडवोकेट भी मौजूद थे। अंत में सरदार बेअन्त सिंह के पुत्रों सरदार आलोक सिंह व सरदार राजा सिंह एडवोकेट ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।