23,85,181 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

देवरिया। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 2514 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के लिए लोगों का घरों से निकलना शुरू हो गया है। अधिकतर बूथों पर अभी सन्नाटा है।

जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में देवरिया सदर, रामपुर कारखाना व पथरदेवा, देवरिया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। बरहज व रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र बांसगांव संसदीय क्षेत्र में आता है। जबकि सलेमपुर व भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जिले के मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्र से जुड़े हैं।

23,85,181 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जिले में 23,85,181 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12,50,424 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 11,34,670 है। 87 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।

जिले में 1575 मतदान केंद्रों पर 2514 बूथ बनाए गए हैं। क्रिटिकल श्रेणी में 209 मतदान केंद्रों के 420 बूथ हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पैरामिलिट्री के जवानों के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

1322 बूथों की जा रही वेबकास्टिंग
जिले के 1322 बूथों की वेबकास्टिंग की जा रही है। इसके साथ ही जिले में सात पिंक बूथ बनाएं गए हैं, जहां सिर्फ महिलाएं तैनात की गई है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, होली एंजेल पब्लिक स्कूल सीसी रोड देवरिया, आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय, तरकुलवा, प्राथमिक विद्यालय सिरसिया, मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज भाटपाररानी, बापू इंटर कालेज सलेमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरी बरहज शमिल हैं।

जिले की सात बूथों पर दिव्यांग कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज देवरिया, प्राथमिक विद्यालय पांडेयचक पथरदेवा, जूनियर हाई स्कूल कोटवा रामपुर कारखाना, मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज भाटपाररानी, बापू इंटर कालेज सलेमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करायल उपाध्याय बरहज शामिल है।सिर्फ युवा कार्मिकों को महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज देवरिया में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button