टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह वही मैदान है, जहां टीम इंडिया शुरुआती तीन लीग मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच टीम इंडिया के लिए सभी गलतियां सुधारने का आखिरी मौका होगा.
भारतीय समय के अनुसार, मैच की शुरुआत 01 मई, शनिवार को रात 8 बजे से होगी. भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले करीब दो महीनों तक एक दूसरे के खिलाफ आईपीएल में जलवा बिखेरा, लेकिन अब टाइम आ गया कि जब सभी खिलाड़ी एक जुट होकर टीम इंडिया के लिए परफॉर्मेंस दें.
विराट कोहली मिस कर सकते हैं वॉर्म अप मैच
बता दें कि विराट कोहली बांग्लदेश के खिलाफ खेले जाने वाला वॉर्म अप मैच मिस कर सकते हैं. दरअसल विराट वॉर्म अप मुकाबले से सिर्फ एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए 16 घंटे की लंबी फ्लाइट ली. ऐसे में थकान को मद्दे नज़र रखते हुए कोहली वॉर्म अप मुकाबला मिस कर सकते हैं.
टीम इंडिया के ज़्यादातर खिलाड़ी आईपीएल के बीच में ही न्यूयॉर्क पहुंच गए थे. विश्व कप के लिए टीम इंडिया के पहले बैच ने 25 मई को उड़ान भरी थी. इसके बाद दूसरा बैच 28 मई पहुंचा था. हालांकि कोहली टीम इंडिया के साथ नहीं आए थे.
हार्दिक पांड्या से होंगी उम्मीदें
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी. मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक को फैंस की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था और टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर रही थी. इसके अलावा हार्दिक गेंद और बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.