आजमगढ़ मुंबई से पधारे हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव ने उपरोक्त बातें वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन शिव गोविंद सिंह के सिधारी स्थित आवास पर कहा। दीपू श्रीवास्तव हास्य कलाकार का मुंबई से आजमगढ़ पहुंचने पर शिव गोविंद सिंह के नेतृत्व में उनके आवास पर लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत व अभिनंदन किया गया तत्पश्चात हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव ने लोगों से मुखातिब होते हुए हास्य परिभाषित करते हुए कहा की आज के तनाव भरे जीवन में यदि आप थोड़ा सा भी हंस लेते हैं तो आपके दिल को सुकून मिल जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को हंसाते हुए कहा कि एक बार उनकी पत्नी ने कहा कि आज खाना हम बनाएंगे उन्होंने अपनी पत्नी से कहा की ठीक अच्छा तुम ही बनाना लेकिन वही बनाना जिसको तुम अच्छे से बना सकती हो इस बात पर उनकी पत्नी मुंह बनाकर बैठ गई। ऐसे ही तमाम हंसी मजाक की चुटकुले उन्होंने सुनाएं। इसके बाद बाबूजी ब्रह्मदेव सिंह से आशीर्वाद लेते हुए हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव ने बुजुर्गों के सम्मान को को बहुत ही महत्वपूर्ण व आवश्यक बताते हुए उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि हमारी विरासत बुजुर्गों के सम्मान और सुरक्षा में है। अंत में अरविंद कुमार सिंह, आलोक त्रिपाठी, नवाज वारिस खान, प्रेम सागर सिंह ने हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवचंद,नादिर, बबलू उपाध्याय, आकाश सिंह, शिवाजी सिंह,दीक्षित जी, राजनाथ बबलू चौहान आदि लोग रहे।