बाराबंकी। शहर के स्थानीय विद्यालय सागर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में 2 सप्ताह से चल रहा समर कैंप का ग्रांड फिनाले रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया। जिसमें की बच्चों ने आउटडोर एक्टिविटी में योग ,जुंबा क्रिकेट,स्केटिंग ,मार्शल आर्ट, फुटबॉल और बैडमिंटन में बड़े ही उत्साह के साथ अभ्यास किया। वहीं दूसरी ओर इनडोर एक्टिविटी में मिडब्रेन, टेबल टेनिस, कैलीग्राफी, आर्म रैसलिंग, संगीत एवं नृत्य कला में प्रतिभागिता ली। बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए विभिन्न- विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा सेमिनार जैसे फाइनेंस लिटरेसी,साइबर सिक्योरिटीज,बेसिक कांसेप्ट ऑफ फार्मेसी, वास्तु कला एवं अग्निशमन प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया गया।
समर कैंप के ग्रैंड फिनाले में सभी बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ अपनी विभिन्न रचनात्मक एवं क्रियात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मानस झुनझुनवाला , ॠचा झुनझुनवाला और प्रधानाचार्या शालिनी सचान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को नए अवसर तलाशने, नए वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को सीखने का अवसर देता है, जो उनके आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को विकसित करने का सबसे अच्छा माध्यम है। समर कैंप में प्राप्त किए गए प्रशिक्षण से बच्चों में छिपी हुई योग्यताओं को बाहर निकलने का अवसर मिलता है साथ ही बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकाएँ भी उपस्थिति थे।