गोरखपुर। दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की गुरुवार की रात राजघाट के अमरुतानी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात में दोस्त की मां ने युवक के स्वजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिवार के लोगों ने घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हुए दोस्त पर ही हत्या करने का संदेह जताया है। राजघाट थाना पुलिस तलाश में छापेमारी कर रही है।
गीडा के भिलौरा गांव में रहने वाले विनोद पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र शशांक निजी कंपनी में काम करता था। गुरुवार की शाम ड्यूटी पूरी करके घर जाने के लिए निकला तो सिंघड़िया क्षेत्र में रहने वाले दोस्त अमन राय का फोन आया। जिसके बाद वह अमन व दो अन्य युवकों के साथ घूमने चला गया।
स्वजन के फोन आने पर शशांक ने बताया था कि घर आने में देर होगी। रात में 2 बजे अमन की मां ने शशांक के घर फोन करके गोली लगने की सूचना दी। परिवार के लोग ढूंढते हुए पहुंचे तो वह खून से लथपथ व अचेत मिला। जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी जांच कराई जा रही है। अमन की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए उसके स्वजन को हिरासत में लिया गया है।