एग्जिट पोल्स के पहले शेयर मार्केट में लौटी रौनक

पांच दिन बाद शेयर मार्केट में बहार लौटी है। सेंसेक्स 573 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74458 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसद से अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं।

सेंसेक्स 155 अंकों की उछाल के साथ 22644 पर पहुंच गया है।

एक जून को होने वालेलोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। एग्जिट पोल्स से पहले आज 31 मई को मार्केट में 5 दिन से जारी गिरावट थम गई है। बीएसई सेंसेक्स 322 अंकों की उछाल के साथ 74208 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 79 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 22568 के स्तर से आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत की।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण और एग्जिट पोल्स से पहले क्या घरेलू शेयर मार्केट आज तेजी की पटरी पर लौटेगा? 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उसी शाम एग्जिट पोल्स भी आ जाएंगे। इससे पहले आज इस महीने के अंतिम कारोबारी दिन के लिए वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों और गिफ्ट निफ्टी के रुझानों से शुभ संकेत मिल रहे हैं।

घरेलू शेयर मार्केट में पिछले 5 दिन से चली आ रही गिरावट आज थम सकती है। बाजार तेजी की पटरी पर बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि टेक शेयरों में बिकवाली के कारण अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान के निक्केई 225 में 0.23% की तेजी रही, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में लगभग 0.7% की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.07% की तेजी रही और कोसडैक में 0.73% की तेजी आई। जबकि, आज गिफ्ट निफ्टी 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंक ऊपर था।

वॉल स्ट्रीट: गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें नैस्डैक में 1% से अधिक की गिरावट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 330.06 अंक या 0.86% गिरकर 38,111.48 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 31.47 अंक या 0.60% गिरकर 5,235.48 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 183.50 अंक या 1.08% गिरकर 16,737.08 पर बंद हुआ।

बता दें इससे पहले सेंसेक्स 617.30 अंक या 0.83% गिरकर 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 216.05 अंक या 0.95% गिरकर 22,488.65 पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button