सोनभद्र। आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उप चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है जिले में भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद पोलिंग बूथ की बनी लिस्ट कल होंगे फोर्स रावना।
एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ बाहरी फोर्स पहुंच चुकी है जिसमें 16 कम्पनी सिपीएमएफ ,एक प्लाटून पीएसी, एक प्लाटून वही पुलिस इंस्पेक्टर एस आई 314 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल 2948 होमगार्ड 2329 वही श्री सिंह ने बताया कि चार कंपनी लायन ऑर्डर के लिए पीएसी एक्स्ट्रा रखा गया है सभी फोर्स शुक्रवार को अपने-अपने पोलिंग बूथ व संवेदनशील चिन्हित पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो जाएगी शांति व्यवस्था के बीच आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न करने का कार्य करेंगे बीच-बीच में निगरानी को लेकर कई टीमें अतिरिक्त लगाई गई है जो संवेदनशील अति संवेदनशील जगह चट्टी चौराहों पर भ्रमण करती रहेगी इसी के साथ जिले के इंटेलिजेंट्स टीम, एल आई ओ टीम को भी सतर्क कर दिया गया है शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए आम जनमानस से अपील भी की गई है मतदान स्थल पर आम जनमानस सहित मतदाता व अन्य व्यक्ति कोई भी मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश न करें जिसको लेकर विशेष तौर पर दिशा निर्देशित कर दिया गया है मतदान स्थल पर केवल कर्मचारी के पास ही मोबाइल होगी मतदान करने वाले लोगों के पास मोबाइल ले जाने के लिए रोक लगाया गया है।