लखनऊ। कांग्रेस और विरोधी पार्टियां जिन्होंने डा. अंबेडकर को हराने का षडयंत्र रचकर लोगों को भड़काकर डा. अंबेडकर को हराने का कार्य कर अपमानित किया था वही आज फिर से मोदी जी को हराने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मोदी जी डा. आबेडकर जी के मिशन को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं इसीलिए पूरा जनमानस मोदी जी के साथ है।
विवेकानंद रॉक क्यों?
इसपर कौशल किशोर ने कहा कि मोदी जी ने ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी स्थान को इसलिए चुना गया है क्योंकि माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद को यहीं दिव्य दर्शन प्राप्त हुए थे, पीएम मोदी जी ने ध्यान के लिए जिस चट्टान को चुना, उसका विवेकानंद जी के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा था और यह भिक्षु के जीवन में गौतम बुद्ध के लिए सारनाथ के समान ही महत्व रखता है, यहीं पर विवेकानंद जी देश भर में घूमने के बाद पहुंचे थे और तीन दिनों तक ध्यान करने के बाद उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था।
अर्थात मोदी जी भी विकसित भारत बनाने के लिए ऐसी पवित्र जगह पर ध्यान करेंगे ऐसा पीएम राष्ट्र के प्रति पुरा जीवन समर्पित करने वाला आज तक न हुवा न आगे कोई होगा।
कौशल किशोर ने आगे कहा-
इसीलिए रामचरित्र मानस के चौपाई में लिखा हैं।
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राख कौशलपुर राजा।