वाराणसी। वाराणसी में शहर से लेकर गांव तक सारी कारोबारी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। सभी होटल, प्रतिष्ठान भी चल रहे हैं। सभी जगह एसी, कूलर खूब चल रहे हैं। इसके कारण मंगलवार को वाराणसी के इतिहास में सबसे अधिक 755 मेगावाट तक बिजली का लोड पहुंच गया। जिले में 26 व 27 मई को औसत मांग-ऊर्जा खपत 50 व 66 प्रतिशत क बढ़ गई थी। इसके साथ ही सारा रिकॉर्ड टूट गया है।
मुख्य अभियंता (वितरण) अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि जिले में सोमवार को उच्चतम मांग 712 मेगावाट तो मंगलवार को 755 मेगावाट दर्ज की गई। इन परिस्थितियों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन रात प्रयत्नशील हैं ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक बिजली उपलब्ध हो सके।
शिकायतों पर की जाती है तुरंत कार्रवाई
बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए 24 घंटे कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर 1912 क्रियाशील है। यहां अपने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। वहीं पूर्वांचल डिस्काम के तमाम अधिकारियों की फील्ड में रात में ड्यूटी लगाई गई है।
उपभोक्ताओं से अपील है कि विषम परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार ही विद्युत दक्ष उपकरणों का प्रयोग करें। साथ ही कार्यालय, दुकान आदि बंद होने के समय यह सुनिश्चित कर लें कि समस्त विद्युत उपकरणों को स्वीच ऑफ किया गया है ताकि उच्चतम मांग नियंत्रित हो और किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
बताया कि अधिक लोड बढ़ने से कई उपकेंद्रों के फीडरों का विभक्तिकरण किया गया है ताकि लोड विभक्त हो सके। इसमें लोहता, डीपीएच उपकेंद्र शामिल हैं।
वर्ष उच्चतम मांग–औसत मांग– ऊर्जा खपत
2023 20962 16275 391
2024 29167 27048 649
वृद्धि 39.14 66.19 66.19