फतेहगंज पश्चिमी। किशोरी को मोनिस अंसारी नामक युवक अगवा कर ले गया। घरवाले आरोपित के घर शिकायत लेकर पहुंचे। तब आरोपितों ने विवाद कर दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपहरण व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। छात्रा की अंतिम लोकेशन मुरादाबाद मिली।
ऐसे में माना जा रहा है कि मुरादाबाद, बिजनौर होते हुए उसे रूड़की ले जाया गया है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की एक टीम रूढ़की के लिए रवाना हो गई है। फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपित गांव का ही रहने वाला है। मंगलवार सुबह वह बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया।
सोकर उठे तो घर में नहीं थी बेटी
सोकर उठे, जब बेटी घर में नहीं दिखी, तब जानकारी शुरू की। काफी तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं हुई तो मोनिस के घर पहुंचे। उसके घरवालों को पूरी बात बताई। बेटी वापस करने की बात कही। आरोप है कि इस बात पर मोनिस के स्वजन हाथापाई पर उतर आए।
इस पर स्थिति बिगड़ गई और दोनों ही संप्रदायों के लोग एकत्र हो गए। इस बीच किसी ने डायल-112 को फोन कर दिया। हिंदू-मुस्लिम का मामला होने के चलते सीओ हाईवे नितिन कुमार व इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय फोर्स संग घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझाया गया।
इस बीच आरोपित के पिता व भाई निकल गए। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपित रुड़की में नौकरी करता है। एक टीम वहां के लिए रवाना कर दी गई है। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। दोबारा कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करे, इसके लिए एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।