निष्पक्ष प्रतिदिन
माल,लखनऊ। ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगल पर माल क्षेत्र का वातावरण बजरंगबली की भक्ति से सराबोर हो उठा। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों और पूजार्थियों का तांता लगा रहा। कहीं सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कस्बों और गांवों में भंडारों की धूम रही।
माल विकासखंड की ग्राम पंचायत सस्पन के अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में बने हनुमान हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। दिन भर यहां हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने यहां भंडारे का आयोजन किया। दिन भर श्रद्घालुओं की भीड़ रही। मंदिर में दिन भर भक्तों का मेला रहा। लोगों ने बजरंगबली को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित किया।