वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा 10 साल में प्रधानमंत्री ने काम किया है तो उसे गिनाना चाहिए लेकिन वह हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं। कहते हैं कि पिछड़ा वर्ग का आरक्षण आइएनडीआइए मुसलमानों को दे देगी। ऐसा संविधान बदलने वाले ही सोच सकते हैं।
पहले चरण में मीट, मुर्गा, मछली, दूसरे चरण में वह महिलाओं और मंगलसूत्र पर आ गए और भैंस तक पहुंच गए। तीसरा चरण आते-आते अपने अजीज अदानी के लिए कहने लगे कि बोरों में भर-भर कर टेंपो में लाद-लाद कर काला धन बांटते हैं। चौथे चरण में मोदी ने स्वयंभू, ईश्वर का दूत और देवी शक्ति से अभिभूत घोषित कर दिया।
पांचवा चरण आते-आते वह कहते हैं कि अगर आइएनडीआइए सरकार आ गई तो आपके बैंक खाता से पैसे ले लेगी, बिजली कनेक्शन काट देगी, अंधेरा कर देगी। हो सकता है कि अगली स्पीच में मोदी बनारस में यह भी कहें कि इंडिया गठबंधन की सरकार आ गई तो मटर-पनीर की सब्जी से पनीर गायब कर देगी। आपके बच्चों की टिफिन से सैंडविच चुरा ले, बैग चुरा ले। प्रधानमंत्री ने अपनी गरिमा को ऐसा धो दिया जो आज तक किसी ने नहीं किया।
सुप्रिया श्रीनेत्र सोमवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय लहुराबीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रत्याशी अजय राय के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी ने मुजरा शब्द का प्रयोग चुनावी मंच से बार-बार किया। क्या, हम नहीं जानते कि मुजरा शब्द किसके लिए है। महिला के लिए होता है।
मंच से आरोप-प्रत्यारोप होते हैं लेकिन मुजरा शब्द किसी ने आज तक प्रयोग नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री कर रहे हैं। क्या बनारस की जनता और संस्कृति इस भाषा की अनुमति देती है। काशी की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा? यह आधी आबादी का अपमान है। मोदी बौखला गए हैं क्योंकि वह अपने हारी हुई बाजी की आखिरी चाल चल रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस बार 2024 का चुनाव तय करेगा यह देश संविधान से चलेगा की किसी की मर्जी से। यह तय करेगा कि यहां युवाओं की, बुजुर्गों की, किसानों की, महिलाओं की बात सुनी जाएगी या चंद पूंजीपतियों के लिए नीति निर्धारण होगा। यह तय करेगा कि इस देश का लोकतंत्र जीवित रहेगा या इस देश के तानाशाह के सामने दम तोड़ देगा।
काशी में नामांकन करके पहले मोदी चले जाते थे अब तीन-तीन, चार-चार बार आना पड़ रहा है। काशी के लोग सवाल कर रहे हैं काशी कब क्योटो बनेगी। यह शहर बरसात में क्योटो नहीं वेनिस बन जा रहा है।
सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कांग्रेस का 48 पन्ने का न्याय पत्र है। यह हमने कमरों में बैठकर नहीं बनाया। जब राहुल भारत जोड़ो यात्रा में चले, लोगों से मिले, युवाओं से, किसानों से गलियों में मिले, सड़कों पर मिले, दुकानों पर व्यापारियों मिले और उनका दर्द सुना उसे न्याय पत्र में शामिल किया गया है। भरोसा दिया है कि पहले नौकरी पक्की, 30 लाख सरकारी पद भरेंगे। अग्निवीर योजना समाप्त करेंगे।
आधी आबादी के लिए नारी न्याय के तहत हम देश के गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपये भेजेंगे। जातीय और आर्थिक जनगणना कराएंगे, किसानों का कर्ज माफ होगा। एमएसपी पर कानूनी गारंटी, खेती को जीएसटी से मुक्त करेंगे। मजदूरी 400 होगी। दवाएं मुफ्त व पांच किलो की जगह 10 किलो अनाज देने जा रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि संविधान बदलने जा रही भाजपा व संविधान बचाने वाली आइएनडीआइए के बीच का यह चुनाव इस बार जनता स्वयं लड़ रही है। वाराणसी में मोदी ने आकर कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है.. लेकिन गंगा की स्वच्छता को लेकर कोई काम नहीं हुआ। आज मां गंगा का जल आचमन लायक भी इन्होंने नहीं छोड़ा।
लगभग 20,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार दिख रहा है। गंगा मां भी दुखी हैं। बनारस में कोई कल-कारखाना नहीं लगा। छोटे-मोटे जो कार्य हुए वहां काशी के लोगों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। यह काशी की संस्कृति के खिलाफ है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भोजपुरी में काशी की जनता से वोटिंग की अपील की।