कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उप्र में कई स्थानों पर सोमवार को तेज लू चलने की संभावना है और कानपुर मंडल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में सहित देश के अन्य क्षेत्रों में उष्ण लहर चलने की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि देश के पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा कानपुर मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर चलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि असम और मेघालय में 27 और 28 मई को भारी बारिश की संभावना है। अनुमान है कि 27 मई को बारिश (204.4 मिमी) और 29 मई को बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है।