हमीरपुर : पिछले छह दिनों से लापता विधवा वृद्धा का शव समीप के गांव में सुनसान जगह पर तालाब किनारे बनी बगिया में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। विधवा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब है। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से आला अफसरों को अवगत कराया। सूचना पाकर सीओ सदर डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
थाना क्षेत्र के विदोखर मेंदनी निवासी स्व० रतिराम वर्मा की पत्नी सूरजी 75 वर्ष गत 20 मई को अचानक लापता हो गई थी। इसके चार पुत्र मदनपाल, संतोष कुमार, चंद्रपाल, लखनपाल हैं। पति की मौत के बाद यह अपने पुत्र संतोष कुमार के साथ रहती थी। मां के लापता होने पर संतोष कुमार ने 22 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को इस वृद्ध विधवा का शव पड़ोसी गांव विदोखर पुरई में भगवन तालाब के किनारे बनी बगिया में क्षत विक्षत हालत में पड़ा ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी फ़ैल गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विदोखर पुरई प्रधान सुंदरलाल प्रजापति को दी। ग्राम प्रधान ने शव पड़े होने की सूचना इंगोहटा पुलिस चौकी को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आला अधिकारियों को अवगत कराया। वृद्धा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब है। सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के पुत्र संतोष कुमार ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। जिस जगह पर शव पड़ा पाया गया है। उस जगह पर खून आदि नहीं मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वृद्धा की हत्या कहीं और करके शव का एक हिस्सा यहां पर फेंका गया है। पुलिस गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।