सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे कोटेदार
जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां जनता को मिलने वाले फ्री राशन मे घटतौली रोकने के लिए ई वैन्ग मशीन कोटेदारो को देने के बाजूद भी घटतौली रुकने का नाम नही ले रही है । इसे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही या फिर मिलीभगत कही जाय।
जगदीशपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों मे गरीबो को सरकार द्वारा निः शुल्क राशन देने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान खोली गई है जहाँ कोटेदार द्वारा प्रति सदस्य को पांच किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन वहीं सरकार द्वारा घटतौली पर रोक लगाने के लिए कोटेदारो को ई वैन्ग मशीन उपलब्ध कराई गई है जिससे राशन देने की बाध्ता की गयी है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटेदारो द्वारा ई वैन्ग मशीन पर किलोवाट रखकर कोटेदार राशन खारिज कर अपने निजी काटे से राशन तौलकर देते हैं विरोध करने पर राशन कार्ड खारिज कराने की धमकी देते है । नाम न छापने की शर्त पर कोटेदार ने बताया की जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर समय समय पर अपना सेवा शुल्क ले जाते है घटतौली न करे तो कहा से सेवा शुल्क देगे इस संबंध मे खाद्य पूर्ति निनिक्षक जितेन्द्र कुमार प्रजापति ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी ।