हमीरपुर : कानपुर सागर हाईवे पर ट्रक खराब होने से वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने ट्रक हटवाकर जाम खुलवाया।
रविवार की सुबह कानपुर सागर हाईवे पर ट्रक खराब होते ही दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं और कुछ ही देर में जाम यमुना पुल पार कर गया। जाम में भारी वाहनों के साथ साथ छोटे वाहन भी फंस गए। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जब यातायात टीम को जाम की सूचना मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से हाईवे पर खराब हुए ट्रक को खिंचवाकर किनारे करवाया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। सुबह लगे इस जाम के कारण कई लोग परेशान नजर आए। इस दौरान कई यात्री बसों से उतरकर अपना सामान लेकर पैदल चलते नजर आए। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि राठ तिराहे पर ट्रक खराब होने के कारण रविवार की सुबह जाम लगा था। ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाकर यातायात का संचालन करा दिया गया है।