हमीरपुर : दहेज में लाखों रुपयों की मांग कर रहे ससुरालीजनों की प्रताड़ना से आहत नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पुत्री की हत्या कर फंदे में शव लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
जनपद महोबा के सुरजना गांव निवासी गजराज यादव ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सपना देवी की शादी 22 जून 2018 में बिंवार थानाक्षेत्र के लदार गांव निवासी वीरेंद्र के साथ की थी। बताया कि शादी में अपने सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन पति वीरेंद्र, ससुर मोती लाल, सास विद्याबाई व ननद नीतू दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा कम दहेज का ताना मारकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। मृतका के पिता ने बताया कि ससुराली पुत्री से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। जिसपर पुत्री ने कई बार फोन से उन्हें जानकारी दी तो पुत्री के ससुराल पहुंच उसके सास-ससुर व पति से विनती कर दो लाख न दे पाने की असमर्थता जताई। लेकिन वह नहीं माने तो कुछ प्रबंध कर रुपये देने का वादा कर दिया था वापस लौट आया था।
पिता के वापस चले जाने के बाद ससुरालीजनों महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और उसको घर से बाहर निकाल दिया। जिसपर 21 मई को महिला अपने मायके पहुंची तथा वहां से 30 हजार रुपये लेकर ससुरालियों को दिए लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुए। जिसपर महिला ने प्रताड़ना से आहत होकर घर के कमरे में खपरैल की धन्नी के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या कर फंदे में लटकाने का आरोप लगा तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।