नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी से सरोवर बदहाल
पीलीभीत l बिलसंडा नगर के मोहल्ला पक्का तालाब में स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज ठाकुर द्वारा मंदिर अव्यवस्थाओं के चलते अपनी बदहाली के आंसू बह रहा है मंदिर को पुरातत्व विभाग में दर्ज होने के बाद भी मंदिर परिसर में बने सरोवर में पानी कम होने की वजह से दुर्लभ प्रजातियों के कछुए एवं मछलियों को बना जान माल के खतरे की प्रबल आतंक का बनी हुई है सरोवर में मात्र एक फिट की जल शेष रह गया है
भीषण गर्मी के चलते मंदिर परिसर में बने प्राचीन सरोवर में पानी काफी कम मात्रा में होने की वजह से सरोवर की शोभा बढ़ाने वाले विभिन्न प्रकार के जलीय जंतुओं को सरोवर में पर्याप्त मात्रा में जल न होने की वजह से खत्म होने के कगार पर आए दिन दम तोड़ते नजर आ रहे हैं l
ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रबंधक अधिवक्ता सोमपाल ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को शिकायती पत्र भेज कर बताया कि नगर पंचायत प्रशासन l जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मंदिर परिसर में स्थित सरोवर में गर्मी के चलते जल सूखने की वजह से जलीय जंतुओं का दम घुट रहा है l
नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते तालाब परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ सफाई कराए जाने की बजाय सरोवर में पनप रही भारी मात्रा में गंदगी पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l
नगर के मोहल्ला पक्का तालाब में स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर प्राचीन मंदिर होने के बावजूद जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रबंधक सोमपाल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर नगर पंचायत प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरोवर की साफ सफाई एवं मछलियों के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की मांग की है
नगर में पक्का तालाब प्राचीन होने के साथ-साथ विख्यात है मंदिर के पुजारी ने बताया सरोवर में पानी काम और गंदगी ज्यादा फैली हुई है जल पर्याप्त मात्रा में नहाने की वजह से जंतु दम तोड़ रहे हैं जानकारी करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया किसी कारण के चलते सरोवर में लगी पानी की टंकी का कनेक्शन बंद चल रहा था जिसे चालू करवा दिया गया है सरोवर में जल आपूर्ति के साथ-साथ शीघ्र साफ सफाई कराई जाएगी