चंदवक जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरामपुर मोड़ के पास स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में बीती रात चोरों ने बैंक के पीछे लगे खिड़की को तोड़कर अन्दर घुस बैंक के स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़ना चाहा मगर स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़ने में असफल रहे। तोड़-फोड़ की आवाज सुन आस-पास के लोगो के आने की आहट सुन बैंक में रखे दो बैटरी को लेकर चंपत हो गए।बैंक के करीब पहुंच ग्रामीणों ने देखा तो बैंक के पीछे की खिड़की में लगी सरिया टूटा दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर व थानाध्यक्ष ने मौके की जांच पड़ताल की। बैंक के बाहर खड़ी बिना नंबर की अपाची बाइक को पुलिस कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
सप्ताह में दूसरी चोरी होने से ग्रामीणों में है भय का माहौल
क्षेत्र के रतनुपुर बाजार में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में शनिवार की बीती रात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर बैंक में रखे कंप्यूटर व प्रिंटर को लेकर चंपत हो गए थे हालांकि पुलिस ने शाखा प्रबंधक के तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर ही रही थी, कि एक बार फिर चोरों ने बड़ौदा यूपी बैंक को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। वही चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।