नोएडा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चकाचौंध कर देने वाली तमाम सुविधाएं आपको मिल जाएंगी चमचमाती सड़कें, हाईराइज सोसायटीज, शॉपिंग मॉल-क्लब और पब, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. अलबत्ता स्मार्ट सिटी के तौर पर शहरभर में डेवलप किए गए ढेरों टॉयलेट भी दिखेंगे, लेकिन एक चीज जो नहीं दिखेगी वह है पीने के पानी की सुविधा जी हां, बदन को जला देने वाली गर्मी में आपको कहीं भी न प्याऊ दिखेगा और न कहीं आरओ लगा वाटर कूलर पानी पीना हो तो पैसे खर्च करने ही पड़ेंगे
बीते 5 सालों में नोएडा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने खूब कवायद की है सुंदर पार्क, जाम से मुक्ति के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर व ब्रिज, बिना गड्ढे वाली सड़कें और इनके किनारे शौचालय बनवाए हैं लेकिन गर्मी में राहगीरों के लिए पीने के पानी का इंतजाम करना अथॉरिटी के अधिकारी भूल गए कई बार नोएडा के जागरूक लोगों ने इस तरफ ध्यान भी दिलाया, लेकिन न तो कहीं आरओ वाला वाटर कूलर लगा और न ही कहीं प्याऊ बने ऐसे में इन दिनों जब तापमान 40-45 डिग्री को छू रहा है, तो दिन के समय नोएडा की सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है
पानी का जितना खर्चा, उतने में 10 दिन का राशन
नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर पानी की सुविधा नहीं मिलने के बारे में लोकल18 ने यहां रह रहे लोगों से बात की कई लोगों ने कहा कि जब हम घर से निकलते हैं तो पानी की बोतल लेकर चलना पड़ता है क्योंकि रास्ते में कहीं भी पानी का इंतजाम नहीं है अगर प्यास लगी, तो पानी खरीदना ही पड़ेगा ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है लोकल18 से बातचीत में नोएडा के एक रहवासी ने बताया कि पानी की बोतल 20 रुपए की आती है ऐसे में अगर रोज एक बोतल ही खरीदना पड़े, तो महीने के 600 रुपए हो जाते हैं इतने पैसे में 10 दिन का राशन आ जाता है इसलिए घर से निकलते समय लोग पानी की बोतल लेना कभी नहीं भूलते