कौन उड़ा रहा बार्डर बंद होने की अफवाह

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा नेपाली दैनिक उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी करने वाले ग्राहकों का बाजार है।बहराइच से सटे नेपाली ज़िला बांके व आसपास के जिलों के नेपाली नागरिक अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने इसी बाज़ार में आते हैं।जिससे इस भारतीय बाज़ार के व्यापारी देश के विभिन्न स्थानों से सस्ता एवं ग्राहकों की ज़रूरत का सामान उपलब्ध कराया करते हैं।लेकिन समय समय पर इस बॉर्डर पर अनेको प्रकार की समस्याओं से भी ग्राहकों और व्यापारियों को दो चार होना पड़ता है।भारत मे लोकसभा का चुनाव चल रहा है।सात चरणों में हो रहे इन चुनाव में बहराइच जनपद की दो लोकसभा सीटों बहराइच (सु.) और कैसरगंज का चुनाव अलग अलग तिथियों में हुआ जिसके कारण चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ज़िला प्रशासन ने 48,48 घण्टो के लिए सीमा सील करने की घोषणा की।लेकिन बहराइच से सटे पड़ोसी ज़िला श्रावस्ती में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर एक बार फिर बॉर्डर बंद होने का हल्ला मचा हुआ है।व्यापारी नेता सुशील बंसल इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहते है कि पड़ोसी ज़िले में चुनाव हो रहा है जिससे श्रावस्ती ज़िला प्रशासन अपने ज़िले की नेपाल से लगने वाली सीमा सील कर सकता है।वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा बताते है कि पूर्व में भी चुनाव हुए हैं।लेकिन तब अन्य जिलों के चुनाव को लेकर बहराइच ज़िले के नेपाल से लगने वाली रुपईडीहा सीमा को कभी भी सील नही किया गया है।सामाजिक समरसता के धनी डॉ सनत कुमार शर्मा का मानना है कि अफवाहों पर ध्यान देने के बजाये लोगों को प्रशासन के आदेश का इंतजार करना चाहिए।
25 को होने वाले चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफवाहें सही साबित होती हैं या फिर ज़िंदगी की गाड़ी बिना रुके चलती रहेगी।

Related Articles

Back to top button