बरेली। शाही के बकैनिया वीरपुर में हुए हेमलता हत्याकांड की कहानी लगभग सुलझ गई है। आरोपी पति राजकुमार व उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। लूट का रूप देने के लिए गायब किया गया हेमलता का सामान बरामदगी में पुलिस जुटी है। गुरुवार को हत्याकांड का राजफाश करने की तैयारी है।
हेमलता के पिता हरीश कुमार ने दामाद राजकुमार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। कहा कि दामाद ने ही बेटी की हत्या की है। इसी के बाद माथापच्ची कर रही पुलिस की राह आसान हो गई। मुकदमे में नाम खोलने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की। फोन सीडीआर पर काम शुरू हुआ, जिससे घटनाक्रम साफ हो गया।
हेमलता को मारी गई थीं दो गोलियां
बता दें कि हेमलता को दो गोली मारी गई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों ही गोली सटाकर मारे जाने की पुष्टि हुई थी। लूटपाट के बाद हत्या के बाद भी पति को कोई चोट न होने पर वह पहले ही दिन शक के घेरे में आ गया। उसी आधार पर जांच शुरू हुई। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि घटना की गुत्थी करीब-करीब सुलझ गई है। गुरुवार को राजफाश किया जाएगा।