समर कैम्प के चतुर्थ दिवस में भारतीय साहित्य के अंतर्गत कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
बाँदा| सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में मंगलवार को समर कैम्प के चतुर्थ दिवस में भारतीय साहित्य के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें छात्राओं ने तुलसीदास,रामधारी सिंह दिनकर, मीराबाई,सुभद्रा कुमारी चौहान कवि एवं कवियत्री की भूमिका निभाते हुए उनकी कविताओं का वर्णन किया। छात्राओं के स्वावलम्बन हेतु सिलाई, कढ़ाई,बुनाई कार्यशाला लगायी गई जिसमें,सिलाई विशेषज्ञ आशा पाल ने छात्राओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने सिलाई एवं पेंटिंग करके सुन्दर-सुन्दर रूमाल एवं मेजपोशों का निर्माण किया। आचार्य कोदा सिंह ने रसायन विज्ञान प्रयोग के अंतर्गत पानी, घी, हल्दी, चाय आदि की शुद्धता की परख करनें हेतु आवश्यक टिप्स बताए एवं हैंण्डवाश एवं सैनेटाइजर बनाने की विधि बताई।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने सिलाई प्रशिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।