बाँदा।18वीं लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट पर मतदान हुआ।सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के बाद 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में लॉक हो गई।4 जून को परिणाम में जीत-हार का फैसला होगा।बांदा-चित्रकूट संससदीय सीट की 5 विधानसभा में कुल 1215 मतदान केंद्र और 1894 मतदेय स्थल हैं।प्रत्येक मतदेय स्थल पर वोटिंग के लिए 4 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।कुल 7396 कार्मिक मतदान कराने में लगाए गए हैं।जनपद बांदा में 4 विधानसभा क्षेत्र बांदा,नरैनी,बबेरू और तिंदवारी है। कुल 831 मतदान केंद्र और 1389 मतदेय स्थल हैं।ऐसे में 5556 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई। तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केंद्र के 346 मतदेय स्थल पर हमीरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी चयन के लिए मतदान हुआ।सुबह 7 बजे से जब मतदान शुरू हुआ तो सभी बूथों में महिला एवं पुरुषों की लंबी-लंबी लाइने देखने को मिली जिसका क्रम 10 बजे तक चलता रहा 12 तक आते-आते प्रचंड गर्मी के चलते मतदान धीमा हो गया।इसके बाद पुनः 4 बजे से मतदान में फिर रफ्तार पकड़ी और आखिर तक लोगों द्वारा वोट डालने का ताँता लगा रहा है।
बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट की पांचों विधानसभा नरैनी,बबेरू,बांदा, चित्रकूट और मानिकपुर में कुल 1747291 मतदाता हैं।इनमें पुरुष मतदाता 943404,महिला मतदाता 803980 और 41 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं।वहीं,हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए जनपद में तिंदवारी विधानसभा में वोट पड़ें।तिंदवारी विधानसभा में 323527 मतदाता है।इनमें 176282 पुरुष,147239 महिला और केवल 6 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं।बांदा-चित्रकूट की 5 और हमीरपुर की एक विधानसभा को मिलाकर कुल 2070818 मतदाता है।इनमें पुरुष 1119686,महिला 951219 और ट्रांस जेंडर 47 मतदाता हैं।मतदान के समय बड़ी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती रही,किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद दिखी|जेएन डिग्री कालेज बाँदा में ईवीएम की गडबड़ी सामने आई जिसका एडीएम राजेश कुमार ने तुरंत पहुंच कर सही करा मतदान शुरू कराया।आयुक्त डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर्मियों से जानकारी ली|11 बजे तक पूरी लोकसभा का प्रतिशत 29.25 एवं बाँदा जनपद का प्रतिशत 28.23 रहा|वहीं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भी अपने गांव के बूथ में जाकर मतदान किया।मतदान का 5 बजे तक का प्रतिशत बबेरू विधान सभा में 56.7,नरैनी 58.11,बाँदा 57.61,चित्रकूट 58.79 एवं मानिकपुर 55.74 प्रतिशत रहा|