उन्नाव। अचलगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष व ईओ के चार निजी कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग कर्मी दर्शाकर मानदेय निकालने का मामला सामने आया है। आरटीआई से इसका खुलासा होने पर सभी का नाम हटाया गया है।
अचलगंज नगर पंचायत में हाल ही मे सभासदों द्वारा विकास कार्यों में उपेक्षा, मनमानी, डस्टबिन, डलिया, लाइट व 39 लाख की लागत से टिनशेड की प्रस्तावना आदि में सरकारी धन की गड़बड़ी का आरोप लगाकर सभासद धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। छह माह से एसडीएम न्यायिक शिवेंद्र वर्मा इसकी जांच कर रहे हैं। सभासद एसडीएम के पास अपने बयान दर्ज करा चुके हैं।एक मामला अभी सुलझा नहीं की नगर पंचायत का एक और मामला चर्चा में आ गया। अध्यक्ष और ईओ के साथ रहने और उनके निजी काम करने वाले चार निजी कर्मियों को आउट सोर्सिंग से सफाई कर्मी दर्शाकर, नगर पंचायत से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।
एक सभासद की ओर से डाली गई आरटीआई में राजू राम गोपाल वर्मा, विमल, पंकज कुमार और सूरज को आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी दर्शाकर मस्टर रोल में नाम दर्ज कराकर मार्च तक का मानदेय निकाला गया। जबकि यह सफाई कर्मी नहीं हैं। कोई अध्यक्ष तो कोई ईओ के घर में काम कर रहा है या उनकी गाड़ियां चला रहा है। काफी टालमटोल के बाद ईओ अंकिता देवी ने बताया कि संबंधित बाबू से जानकारी करेंगे कि मामला क्या है। वहीं, अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा के प्रतिनिधि राजीव वर्मा ने बताया कि गड़बड़ी के आरोप में सभी अस्थायी कर्मचारी हटाए गए हैं।