बरेली। आंख में डालने वाली प्रेडनिसोलान सोडियम फास्फेट दवा का सेंपल फेल हो गया। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है,
शासन की ओर से बरेली, बदायूं, देवरनिया, बिजनौर, बलिया, चंदौली समेत 22 जिलों में प्रेडनिसोलान सोडियम फास्फेट दवा को भेजा गया था।
आंख में डालने वाली यह दवा किसी भी तरह के इंफेक्शन, सूजन और दर्द को कम करने के लिए डाली जाती है। असल में यह एक तरह का स्टारायड होता है। जिसका बहुत आवश्यकता होने पर ही इसका प्रयोग किया जाता है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन के माध्यम से प्रदेश में इस दवा को पिछले वर्ष अगस्त में सप्लाई किया गया था। सभी जगह जाने के बाद इसे कुछ दिनों तक क्वारंटाइन किया गया। इसी बीच बदायूं ड्रग वेयर हाउस से खाद्य एवं औषधि विभाग ने इसका सैंपल ले लिया।
छह मई को इस दवा की रिपोर्ट शासन को भेजी गई। जिसमें इसे अधोमानक बताया गया। सैंपल रिपोर्ट सामने आते ही कार्पाेरेशन ने सभी जिलों को पत्र लिखकर दवा को वापस मंगा लिया।
इन जिलों में भेजी गई थी यह दवा
लखीमपुर, देवरिया, बिजनौर, बलिया, चंदौली, बदायूं, चित्रकूट, गाजीपुर, गोरखपुर, बागपत, हमीरपुर, बलरामपुर, इटावा, आजमगढ़, बांदा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, औरेया, बुलंदशहर और आगरा ड्रग वेयर हाउस में इन दवाओं को भेजा गया था।