हमीरपुर : बुधवार को न्यायालय परिसर में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जयकरन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चर्चा की गई और बार भवन की चाभी देने की बात अध्यक्ष व महामंत्री से कही गई।
एल्डर्स कमेटी की बैठक में कहा गया कि जिन सदस्यों ने पूर्व कार्यकारिणी के पास सदस्यता शुल्क 01 मार्च 2024 के पूर्व जमा कर दिया है। उनकी सदस्यता असल रसीद कट्टे से सदस्यता प्रमाणित होने पर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल जा सकता है और शेष सदस्य जो 01 मार्च 2024 के बाद जमा किए हैं वह अवैधानिक हैं। उनका नाम मतदाता सूची में तभी शामिल किया जाएगा। जब वह गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक सदस्यता शुल्क एल्डर्स कमेटी की चुनाव संचालन समिति के पास जमा कर दें। चेयरमैन ने पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ व महामंत्री अधिवक्ता संघ का चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिए भवन की चाभी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को 16 मई तक दे दें। यदि चाभी नही दी जाती है तो एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन के नेतृत्व में सभी कमेटी के सदस्य कानून व्यवस्था के संबंध में एसपी से मिलकर चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्था कराने की मांग करेंगें। बैठक में कमेटी के चेयरमैन जयकरन सिंह के साथ सदस्य जगदीश नारायण शर्मा, नारायन सिंह, क्रांतिकुमार सिंह, सुरेंद्रदत्त पाठक मौजूद रहे।