बाराबंकी। थाना लोनीकटरा अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर जा रही कुंभ एक्सप्रेस के ट्रेन के पहियों से अचानक तेज धुआ उठने लगा। जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों ने सामान के साथ ट्रेन से कूदकर जान बचाई। यहां अफरा-तफरी का माहौल तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा। जिसके बाद पहुंचे रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के पहिए से उठते धुएं को शांत कर आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। जानकारी के मुताबिक यहां हादसा सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर हैदरगढ़ से पहले त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मंगलपुर गांव के पास हुआ। यहां पहुंची कुंभ एक्सप्रेस की यात्रियों ने देखा की ट्रेन के कई पहियों से अचानक तेज धुआं निकल रहा है। इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।पहियों से निकलता धुंआ देखकर आनन-फानन में सभी यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन के पहियों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूछने पर बताया कि भीषण गर्मी के चलते अत्यधिक घर्षण होने से अचानक ट्रेन के पहियों से धुआं उठने लगा। लेकिन समय रहते काबू पाकर ट्रेन को घटा भी के लिए रवाना कर दिया।